ताजातरीनराजस्थान

कांग्रेसी नेताओं के इशारे पर काम कर रहे जिला कलेक्टर – नेता प्रतिपक्ष माधवानी

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-शहर में विचरण कर रहे बेसहारा एवं निराश्रित नंदी गोवंश को देवपुरा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निकट स्थित नवनिर्मित नगर परिषद की नंदी गौशाला में स्थानांतरित करने की मांग को लेकर बूंदी जिला कलेक्ट्रेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के 8 वें दिन भी शहर के विभिन्न राजनीतिक, व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी गोभक्तों के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचे। धरने पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी ने कहा कि जिला कलेक्टर कांग्रेस नेताओं के इशारे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर व नगर परिषद सभापति गोवंश की समस्याओं का समाधान नहीं चाहते। माधवानी ने कहा कि जिला कलेक्टर की शिकायत मुख्यमंत्री को भेजी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद सभापति मधु नुवाल के पति कांग्रेस नेता पूर्व प्रधान भगवान नुवाल पूर्व में तालेड़ा पंचायत समिति के प्रधान रहे थे और जिन लोगों की निगाह नंदी शाला की भूमि पर टिकी हुई है वह सभी उनके जानकार है और इन्हीं की शह पर नंदी शाला की भूमि पर फिर से अतिक्रमण करना चाहते हैं। माधवानी ने कहा कि शीघ्र ही गौभक्तों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो नगर परिषद के सभी पार्षद व शहर के आम जन को साथ लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी। वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव शर्मा भी धरने पर पहुंचे और गोवंश की समस्याओं के समाधान में पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया। सामाजिक कार्यकर्ता केसी वर्मा ने भी नंदीशाला निर्माण के बावजूद गोवंश को शिफ्ट नहीं करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। सोमवार को हम माल संघ के पदाधिकारी भी गो भक्तों के समर्थन में पहुंचे और शीघ्र ही गोवंश को नंदी शाला में शिफ्ट नहीं करने पर मंडी बंद की चेतावनी दी। उधर गोपाल गौ सेवा संस्थान ने साफ किया कि जब तक बेसहारा गोवंश को नवनिर्मित नंदेशाला में शिफ्ट नहीं कर दिया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरने पर हम्माल संघ अध्यक्ष राजेंद्र राठौर, उपाध्यक्ष महेंद्र सैनी, देवराज गुर्जर, मांगीलाल मीणा आदि सदस्यों ने अपना समर्थन दिया। वहीं गोपाल गौ सेवा संस्थान के सचिव गोपाल माहेश्वरी, लोकतंत्र गुर्जर, भवानीशंकर, रामबाबू श्रृंगी, विधि सलाहकार ओमप्रकाश, कौशल यादव, मोहनदास महाराज आदि गौसेवक मौजूद रहे।