चोरी की तीन मोटरसाइकिल सहित शातिर चोर गिरफ्तार
दतिया.RamjiSharanRai/ @www.rubarunews.com>> थाना बड़ौनी पुलिस द्वारा तकनीकी कि मदद तथा मुखबिर सूचना पर से रवि पुत्र अमर सिंह परिहार उम्र 20 साल निवासी कोडर थाना अमोला जिला शिवपुरी को चोरी गई मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया तथा सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने 02 ओर मोटरसाइकिल चुराना बताया जिस पर आरोपी के कब्जे से दो और मोटरसाइकिल कुल तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई।
दिनांक 31-08- 20 को हरविलास पुत्र खेत सिंह परिहार निवासी टोडा पहाड़ थाना थरेट ने थाना बडोनी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी हीरो होंडा डीलक्स मोटरसाइकिल MP32MD9868 कोई अज्ञात चोर ग्राम जोन्हार से चुरा के ले गया है जिस पर थाना बडोनी में अपराध क्रमांक 205 /20 धारा 379 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना तकनीकी की मदद तथा मुखबिर सूचना से आरोपी रवि पुत्र अमर सिंह परिहार को ग्राम भासड़ा से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से उक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई पूछताछ पर आरोपी ने हीरो एचएफ डीलक्स तथा प्लेटिना मोटरसाइकिल क्रमशः ग्राम नोडल थाना खनियाधाना जिला शिवपुरी,तथा ग्राम मऊठा थाना बेलगड़ा जिला ग्वालियर से चुराना बताया ।
आरोपी नई नई मोटरसाइकिल चलाने का सौकीन है जिसने पूछताछ पर बताया कि आरोपी अपनी बहिन की सगाई के नाम पर अनजान गांव में जाकर रुकता ओर संबंधित की मोटर साईकिल व मोबाईल लेकर भाग जाता था फिर उस मोटर साईकिल को अन्य के यहाँ लेकर चला जाता और वहाँ उस गाड़ी को छोड़कर दूसरी गाड़ी चुरा ले जाता ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा,सउनि राजेन्द्र पुट्टा,प्र आर राम सिंह ,प्र आर लक्ष्मी नारायण मिश्रा,आर रविन्द्र यादव,महेंद्र शर्मा,दिलीप प्रधान,योगेन्द्र राजावत,शिवराम गुर्जर,खुमान, अनिल कांत की मुख्य भूमिका रही ।