ताजातरीनराजनीतिराजस्थान

5 वर्ष के कार्यकाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान व भावनाओं का अनादर बना हार का कारण

बून्दी.KrishnakantRathore/  राजस्थान में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की हार पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा द्वारा दिए गए बयान को सही ठहराते हुए कांग्रेस विचारक एवं वरिष्ठ कर्मचारी मजदूर नेता पुरुषोत्तम पारीक ने कहा कि राज्य में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के लिए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चुनाव संचालन में एकला चलो की नीति एवं 5 वर्ष के कार्यकाल में राज्य के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किसी भी प्रकार का सम्मान एवं उनकी भावनाओं का आदर नहीं किया जना हार का बड़ा कारण हैं। इन्होंने कहा कि राज्य में विभिन्न विभागों व विभिन्न संस्थाओं में गठित समितियों में निष्ठावान एवं ईमानदार कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर चापलूसी करने वालों को लाभ पहुंचाया गया। टिकट वितरण में भी अपने चाहते लोगों एवं बिना जन आधार के लोगों को टिकट दिया गया। कर्मचारी नेता पारीक ने एआईसीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को लिखे पत्र में कहा कि राज्य में युवा एवं अनुभवी नेतृत्व को आगे लाने की आवश्यकता है तथा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में सचिन पायलट, जितेंद्र सिंह, दिव्या मदेरणा, पंडित अनिल शर्मा, और अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति के युवा ईमानदार व्यक्तियों लोकसभा चुनाव की बागडोर संभालना चाहिए, ताकि आम ईमानदार कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलेगा तथा आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सम्मानजनक स्थिति में आकर विजय प्राप्त करेगी।