राजस्थान

नेताजी की 127 वी जयंती पर हुई विचार गोष्ठी Seminar on Netaji’s 127th birth anniversary

बून्दी। राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ, भामसं,जिला बूंदी द्वारा सोमवार को आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयन्ती पर हायर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में स्थित सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति को माला पहनाकर विचार गोष्ठी आयेजित की। महासघं, भामसं के प्रदेश उपाध्यक्ष मेघवाहन सिंह ने बताया की स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर प्रत्येक युवा को नेताजी के आदर्शों को अपने जीवन मे अपनाने की जरूरत बताई। कर्मचारी महासंघ, भामसं के जिलाध्यक्ष विकास दीक्षित ने संगठन के समस्त कार्यकर्ताओं और देश के युवाओ को उनके आदर्शों पर चलते हुए देश हित में कार्य करने की बात कही।

नेताजी की 127 वी जयंती पर हुई विचार गोष्ठी Seminar on Netaji’s 127th birth anniversary

इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति अध्यक्ष बाबूलाल राव, जिला महामंत्री रितेश सनाढ्य, नर्सेज एसोसिएशन अध्यक्ष रितेश सोनी, जलदाय एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, सहायक कर्मचारी परिषद जिलाध्यक्ष त्रिलोक गुप्ता, भूपेंद्र सनाढ्य, ऋषि राज कुमावत, सुदेश गौतम, राजकुमार बंसल, कपिल जैन, किशन लाल कहार, महावीर मेघवाल, निक्की अग्रवाल, रित्विज सोनी, मयंक दत्त राव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।