ताजातरीनराजस्थान

एनीमिया मुक्त शिविर में की महिलाओं के रक्त की जांच

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews- महिला एवं बाल विकास प्रकल्प के तहत भारत विकास परिषद की नवोदय शाखा द्वारा एनीमिया मुक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय छत्रपुरा बूंदी में एनीमिया की जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजिका अरुणा चतुर्वेदी ने बताया कि शिविर में लगभग 170 महिलाओं एवं बच्चों के हीमोग्लोबिन की जांच की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वार्ड पार्षद त्रिलोक जी कुमावत रहे तथा अध्यक्षता राजीव पावा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षमता अध्यक्ष कुसुम लता सिंह, सचिव प्रदीप माथुर, जिला महिला प्रभारी संगीता मूंदड़ा मंचासीन रही। शिविर में लैब टेक्नीशियन उमराव सिंह एवं दुष्यंत किशोर दीक्षित ने महिलाओं के रक्त की जांच की। इस दौरान आयरन युक्त तिल्ली के लड्डू का वितरण किया गया। कार्यक्रम में आशा माथुर, नीरू कुमावत, राजेश गोयल, मुदिता शर्मा, पार्वती मीणा, शिखा शर्मा, अंजू मीणा, सुशीला सोमानी, अजय यादव, आलोक नाटेकर, मुरली मनोहर माथुर, नितिन गोयल, राजेश चतुर्वेदी, आशुतोष मूंदड़ा, मनीष शर्मा, मधुसूदन कासट, रमेश अग्रवाल, मुकेश कुमावत, नवनीत सोनी, कौशल्या, विमला बाई भगवान शर्मा आदि आदि मौजूद रहे।