ताजातरीनराजस्थान

भारतीय खाद्य निगम ने किया किसान संगोष्ठी का आयोजन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-भारतीय खाद्य निगम बूंदी द्वारा कुंवारती मंडी में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य में होने वाली खरीद प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों ने बताया की भारत सरकार की ओर से रबी विपणन वर्ष 2024-25 में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275/- प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। एफसीआई के प्रबंधक (डिपो) प्रबंधक (डिपो) आर. सी. मीना एवं प्रबंधक (गुण नियंत्रण) अवनीश कुमार ने किसानों को गेहूं की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी भी दी। जानकारी देते हुए किसानों को बताया कि खरीद के पूर्व किसानों का पंजीकरण होगा, जो 20 जनवरी 2024 से प्रारंभ हो गए हैं। खरीद हेतु पंजीकरण वेबसाइट mspproe.rajasthan.gov.in में कराया जाएगा । गेहूं की खरीद मार्च के दूसरे सप्ताह से प्रारंभ होगी। इस दौरान किसानों को समर्थन मूल्य पर अधिक से अधिक गेहूं बेचने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान प्रभुलाल मीना, अमर सिंह मीना, राजेंद्र कुमार, आर्यन मेहता इत्यादि मौजूद रहे ।