राजस्थान

सहकारी समिति की आवंटित भूमि को निरस्त कराने की मांग Demand to cancel the allotted land of cooperative society  

बून्दी.KrishnakntRathore/ @www.rubarunews.com>> नवगठित ग्राम सेवा सहकारी समिति सांवतगढ़ को आवंटित भूमि के कारण क्षार बाग में जाने का रास्ता अवरूद्व होने से राजपुत समाज सहित ग्रामीणों में रोष व्याप्त हैं। शुक्रवार को सॉवतगढ़ के समस्त राजपूत समाज और ग्रामीणों सहित जिला क्षत्रिय शिक्षा प्रचारणी समिति एवं राजपूत सोशल वारिस संस्थान ने सहकारी समिति सांवतगढ़ को किए गए भू आवंटन को निरस्रूत करवाने की मांग को लेकर जिला कलक्टर बून्दी को ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन में बताया गया कि सांवतगढ़ की नवगठित सहकारी समिति के  लिए ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व में अन्य जगह चिन्हित की गई थी। परन्तु राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिना मौका मुआयना एवं ग्राम पंचायत को जानकारी दिए बिना प्रस्तावित जगह बदलकर खसरा संख्या 1518/244 मे 15 बिस्वा भूमि आवंटित कर दी गई है, जो कि नियम विरूद्ध है। जो आवंटित भूमि की है ,वहां  राजपूत समाज के श्मशान का रास्ता, बाग के बालाजी का रास्ता निकलता है। जिसमें से ही सभी लोग अपने-अपने कार्यों को संपादित करते हैं वह पास ही 10 फीट गहरी नहर व खाल (नाला) निकल रहा है।

सहकारी समिति की आवंटित भूमि को निरस्त कराने की मांग Demand to cancel the allotted land of cooperative society

 यहां साधनो के आने-जाने के लिए कोई अन्य रास्ता भी नहीं है। इस दौरान रमणराज सिंह हाड़ा अध्यक्ष राजपुत सोशल संस्थान, ओमराज सिंह हाड़ा सचिव आरएसडब्लू,, आनंदराज सिंह उपाध्यक्ष ,रमेश सिंह, गुरुदत्त सिंह, दौलत सिंह, लक्ष्मण सिंह राजावत, शंकर सिंह हाडा, भगवान सिंह राजावत, विक्रम सिंह , नरेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह,हनुमान नागर, दौलतराम, राधेश्याम नाथूलाल, मोहन, लोकेश सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।