ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना के लाभान्वित ग्रामों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>केन-बेतवा लिंक परियोजना तथा  पार्वती -कालीसिंध- चंबल लिंक परियोजना के 17 जिलों के संभावित 3614 लाभान्वित  गांवों में कलश यात्रा तथा जल आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाने के क्रम में आज दूसरे दिन पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना अंतर्गत शामिल श्योपुर जिले के विजयपुर विकासखण्ड के 45 ग्रामों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किय गये तथा नवांकुर संस्थाओं के माध्यम से भजन संध्या का आयोजन भी संपन्न हुआ।
जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती नेहा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 मार्च को परियोजना के महत्व एवं जल की आवश्यकता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड नाटक, भजन संध्या आदि का आयोजन किये जाने के निर्देशो के क्रम में आज परियोजना क्षेत्र के ग्राम मढ़ा, इटवाई, बरखेड़ा, बराकलां में नवांकुर संस्था शिवांश युवक मंडल, उमरीखुर्द, रणसिंहपुरा, देहरी, डोडरीकलां में भोलेनाथ समग्र संस्था, अगरा, चेंटीखेड़ा, अर्राेद, दुल्हावाला, पार्वती बड़ौदा में माता पार्वती ग्राम उत्थान समिति, शाहपुरा खुर्द, पिपरवास, अंधुपुरा, बरदुला में सुमन युवा शक्ति संस्था तथा खितरपाल, किशनपुरा, बैनीपुरा, दोर्द, चंदेली में कोशिकी सोशल वेलफेयर संस्था, स्वसहायता समूहों, सीआरपी आदि की भागीदारी से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन संध्या के कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इसी क्रम में 13 मार्च को जल जीवन अमृत विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के साथ ही गीत और कविता लेखन के आयोजन होगे।
रथ के माध्यम से दी जा रही जानकारी
पार्वती -कालीसिंध- चंबल लिंक परियोजना के लाभान्वित ग्रामो में जनसंपर्क विभाग की ओर से उपलब्ध कराये गये रथ के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। प्रचार रथ द्वारा विजयपुर विकासखण्ड के ग्राम बेनीपुरा सहित अन्य ग्रामों में योजना अंतर्गत सिंचाई तथा पेयजल के लिए जल उपलब्धता तथा इससे ग्रामों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के संबंध में लद्यु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया तथा ग्रामीणों को प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।