राजस्थान

कन्या महाविद्यालय में सांस्कृतिक साहित्यिक सप्ताह सरगम 2022 शुरू Cultural Literary Week Sargam 2023 started in Kanya Mahavidyalaya

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजकीय कन्या महाविद्यालय में मंगलवार से सरगम 2023 का गतिविधियों प्रारंभ हुई। सरगम के प्रथम दिन साहित्यिक प्रतियोगिताएं सीमा सोनी के मुख्यातिथ्य और प्राचार्य डॉ. आर.एन. सोनी अध्यक्षता आयोजित की गई। कार्यक्रम के संयोजक विनोद कुमार मीणा ने बताया कि साहित्यिक गतिविधियों से छात्राओं के व्यक्तित्व, वैचारिक व बौद्धिक गुणों का विकास हेतु निबंध लेखन प्रतियोगिता, स्वरचित कविता पाठ, नारा लेखन, आशुभाषण, वाद-विवाद एवं प्रतियोगिताओं आयोजित की गई, जिनमें सभी छात्राओं ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर भाग लिया।”महिलाओं पर बढ़ते अपराध का कारण और निवारण“ विषयक निबंध लेखन प्रतियोगिता में उमा बैरागी ने प्रथम, मिथलेश कुमारी ने द्वितीय तथा सपना नायक व उमा बैरवा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं नारा लेखन प्रतियोगिता में पायल नामा प्रथम, लुबना कदीर द्वितीय स्थान पर रही। वाद-विवाद प्रतियोगिता में उमा बैरागी प्रथम, लुबना कदीर द्वितीय रहीं। आशु भाषण प्रतियोगिता में लुबना कदीर प्रथम, निशा शर्मा द्वितीय, पोस्टर प्रतियोगिता में जया कुमावत प्रथम व पायल नामा एवं दिव्या चौधरी द्वितीय रहीं। निर्णायक की भूमिका डॉ. आशुतोष बिरला, डॉ. हेमराज सैनी, रवि कुमार चोपदार, डॉ. चम्पा अग्रवाल ने निभाई। संचालन बीरम देव तथा संकाय सदस्य डॉ. संदीप यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कन्या महाविद्यालय में सांस्कृतिक साहित्यिक सप्ताह सरगम 2022 शुरू Cultural Literary Week Sargam 2023 started in Kanya Mahavidyalaya