ताजातरीनराजस्थान

कर्नल बहादुर सिंह का राजस्थान के एकीकरण में रहा महत्वपूर्ण योगदान

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> कुलदेवी आशापुरा माताजी ट्रस्ट एवं प्रबंधन गढ़ पैलेस ने स्वर्गीय कर्नल बहादुर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर्नल बहादुर सिंह की 104 वीं जयंती मनाई।
इस अवसर पर भारतीय सांस्कृतिक निधि संयोजक राजकुमार दाधीच ने कर्नल बहादुर सिंह के
के शासनकाल को याद करते हुए राजपूताना के एकीकरण में उनके प्रयासों तथा राजस्थान के उप प्रमुख के रूप में उनकी लोकप्रियता के बारे में बताया। राज कुमार दाधीच ने कहा की बूंदी रियासत का राजस्थान के एकीकरण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है तथा उन्होंने बूंदी की विरासत को सुरक्षित रखने के लिए अथक प्रयास किया। उनके समय में बूंदी के जल और जंगल सुरक्षित थे। महाराज के प्रयासों से बूंदी की प्रसिद्ध चित्र शाला देशी एवं विदेशी पर्यटकों के लिए दर्शनार्थ खोल दिया गया द्वितीय विश्व युद्ध में उनकी वीरता को देखते हुए उन्हें मिलिट्री क्रॉस मेडल से सम्मानित किया गया तथा जब उनका राज्याभिषेक हुआ तो उनको ब्रह्मा से बूंदी वापस बुलाकर राजतिलक कर बूंदी का राजा बनाया गया। इस दौरान इंटेक चैप्टर के अशोक शर्मा तलवास, राजेंद्र भारद्वाज, गोपाल दाधीच, कुंवर नरेंद्र सिंह सोलंकी डोकून, चंडी सिंह हाडा, जेपी जैन, उदय सिंह हाडा आदि मौजूद रहे।
वहीं शहर के बहादुर सिंह सर्किल स्थित उद्यान में शनिवार को बूंदी दरबार स्वर्गीय कर्नल बहादुर सिंह की 104 वीं जयंती पर जिला भाजपा द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने कर्नल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव, जिला महामंत्री रंजना जोशी, निर्मल मालव, भाजपा प्रवक्ता अभिषेक जैन, संदीप यादव ,नवीन सिंह चौहान ,दिलीप सिंह, संजय भूटानी, ओम जांगिड़, मुकेश जोशी, भूपेंद्र सहाय सक्सेना, दिनेश यादव, विनोद गर्ग सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।