ताजातरीनराजस्थान

देशहित व समाज सेवा में योगदान दे रहा हैं सिंधी समाज – दत्ता

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>सिंधी समाज विस्थापित होने के बाद फिर से अपने पैरों पर खड़ा होकर आज देश हित व समाज सेवा में अपना योगदान दे रहा हैं, जो यह अनुकरणीय है। यह कहना हैं लोकसभा स्पीकर के ओएसडी राजीव दत्ता का। राजीव दत्ता बून्दी के क्लासिक सफायर होटल में सिंधी समाज के साथ आयेजित एक कार्यक्रम में संवाद कर रहे थे। दत्ता ने सिंधी समाज की तारीफ करते हुए सिंधु संस्कृती के बारे में विस्तृत चर्चा की। सिंधी समाज अध्यक्ष मंगूमल टेकवानी व समाज सेवी हरिकिशन चांदवानी ने राजीव दत्ता को शाल पहना कर अभिनन्दन करते हुए लोकसभा अध्यक्ष बिरला को आगामी 10 अप्रैल को चेटीचंड महोत्सव पर होने वाले समस्त कार्यक्रम के लिए न्योता भी दिया। कार्यक्रम का संचालन इशिका धनवानी व तान्या धनवानी ने किया तथा मंगूमल टेकवानी ने आभार जताया।

इस अवसर पर भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष तुषार पारीक, बूंदी क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन अध्यक्ष हरीश बिलोची, प्रवक्ता महेश चांदवानी, गौरव जैसानी, प्रदीप रंगवानी, गिरधारी लाल  जसोतानी, रवि जयसिंघानी, हरिश कालरा, अशोक तन्ना, किशन जैसानी, देवानंद टेकवानी, चंद्रमोहन पमनानी, राम बचानी, संजय लेखवानी, कोमल लालवानी, तुलसी नारवानी आदि मौजूद रहे।