ताजातरीनराजस्थान

 कलेक्टर ने किया अन्नपूर्णा रसोई व पीएचसी का औचक निरीक्षण

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>जिला क ले क्टर अक्षय गोदारा ने गुरूवार को बूंदी शहर के देवपुरा तथा रेडक्रास के बाहर संचालित अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण किया। देवपुरा अन्नपूर्णा रसोई के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि रसोई के बाहर अन्नपूर्णा रसोई का बैनर लगवाया जावे।

उन्होंने यहां योजना का लाभ ले रहे लाभार्थियों से भोजन की गुणवत्ता का फीडबैक लिया। साथ ही निर्देश दिए कि भोजन बनाने के दौरान सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान  रखा जावे।

जिला कलेक्टर ने रेडक्रास परिसर के बाहर संचालित अन्नपूर्णा रसोई  में पहुंचकर यहां आमजन को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता देखी और रसोई संचालक को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित मैन्यु के अनुसार ही आमजन को भोजन उपलब्ध कराया जावे। इसके बाद उन्होंने नवल सागर स्थित पीएचसी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

इस दौरान नगर परिषद की सहायक अभियंता दीप्ति पाटनी, कनिष्ठ अभियंता अनिल मेहरा, पीएचसी प्रभारी डाॅ. जितेन्द्र चैहान आदि मौजूद रहे।