राजस्थान

त्रि-स्तरीय जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलेक्टर ने आमजन की परिवेदनाओं का किया निराकरण

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> आमजन की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए शुरू हुई त्रि-स्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत जन सुविधा केन्द्र में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ। इसमें  डॉ रविंद्र गोस्वामी  ने आमजन की समस्याएं सुनी और कई समस्याओं का हाथों हाथ ही समाधान कर राहत दी।  इस दौरान लगभग 75 समस्याएं प्राप्त हुई।
जन सुनवाई में जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए पट्टे संबंधी प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करें । उन्होंने निर्देश दिए कि वार्डों में सड़कों और नालियों की साफ- सफाई समय पर की जाए।  नगर परिषद वार्ड संख्या 30 में सीसी रोड बनवाई जावे।
उन्होंने निर्देश दिए कि खाद्य सुरक्षा, जन आधार प्रमाण पत्र संबंधी प्रकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में पात्र व्यक्तियों की समस्याओं का अति शीघ्र निस्तारण कर लाभान्वित किया जावे। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए की मनरेगा के श्रमिकों को समय पर भुगतान हो, पात्र व्यक्ति को जॉब कार्ड भी मिले।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के प्रकरणों का निस्तारण किया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत तालेड़ा के वार्ड नंबर एक में नालियों का निर्माण करवाया जावे। प्रधानमंत्री आवास योजना की शेष राशि उपलब्ध करवाई जावे। उन्होंने जयपुर विद्युत वितरण निगम के अभियंता  को निर्देश दिए कि चित्तौड रोड़ पर 33 केवी हाईटेंशन लाइन के झूलते तारों के प्रकरण का निस्तारण किया जावे।
जन सुनवाई के दौरान दिव्यांगों को स्कूटी, गंदे पानी की निकासी, मुआवजा राशि दिलाने, पट्टा बनवाने, अतिक्रमण हटाने, बूंदी नगर परिषद में जनता क्लिनिक बनवाने, जन आधार में संशोधन, जॉब कार्ड बनवाने, रास्ते संबंधी प्रकरणों, पानी की निकासी, सीमाज्ञान, इंतकाल खुलवाने, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिलाने संबंधी समस्याएं आमजन ने  जिला कलेक्टर को बताई। इसमें कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया तथा अन्य के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र समाधान कर राहत देने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर  हेमराज परिडवाल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राम कुमार कस्वां, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह, उपखण्ड अधिकारी सोहन लाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राकेश कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, आयुक्त मोती शंकर नागर, जनसुनवाई सदस्य शैलेष सोनी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।