खेलताजातरीनराजस्थान

बून्दी संस्थापक राव देवा हाड़ा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजपूत सोशल वॉरियर्स संस्थान के तत्वावधान में शहर के हायर सेकंडरी स्कूल ओल्ड हाडेन्द्रा कॉलेज में बून्दी संस्थापक राव देवा हाड़ा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता मंगलवार से शुरू हुई। प्रतियोगिता में बून्दी जिले की दस टीमें भाग ले रही है। उद्घाटन समारोह में बून्दी जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर मुख्य अतिथि थे।

प्रतियोगिता संयोजक हिम्मत सिंह गौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बून्दी शाहर के राव भाव सिंह दल व राणा प्रताप दल के बीच हुआ जिसमें राव भाव सिंह दल विजेता रहा। अन्य मुकाबलों में रायथल तहसील के वीर दुर्गादास दल व राव भाव सिंह दल के बीच हुआ जिसमें भी राव भाव सिंह दल सेमी फाइनल में पंहुचा। इसी प्रकार राजपूत छात्रावास के बहादुर सिंह दल व तालेड़ा तहसील के राव नारायण दास दल के बीच हुए मुकाबले में राजपूत होस्टल की टीम विजेता रही। अन्य मुकाबले में केशवराय पाटन के राव उम्मेद सिंह दल व हिण्डोली के वीर बलवंत सिंह दल के बीच हुए मैच में हिण्डोली विजेता रही। बून्दी तहसील के वीर कुम्भा दल व नैनवां तहसील के कुंवर नैन सिंह दल के बीच हुए मैच में नैनवा का दल विजेता रहा।जगदीश सिंह बन का खेड़ा, भूपेंद्र सिंह नेगढ़, हेमेंद्र प्रताप सिंह अमल्दा व चंद्र सिंह शक्तावत निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे। समापन बुधवार को  होगा।

इस दौरान संस्था के संरक्षक ओमेंद्र सिंह प्रतापगढ़, रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के रेंजर हेमेंद्र सिंह राजावत, संस्था के जिलाध्यक्ष रमणराज सिंह मालकपुरा, सचिव ओमराज सिंह हाड़ा, कोषाध्यक्ष गजराज सिंह सोलंकी, पूर्व जिलाध्यक्ष आनंदराज सिंह मालकपुरा, बुद्धराज सिंह पचिपला, पृथ्वी सिंह राजावत, युवा अध्यक्ष सुखपाल सिंह अन्थड़ा, शिक्षा प्रचारिणी समिति के जिलाध्यक्ष बलराज सिंह खींची, सचिव हरिराज सिंह हाड़ा, उपाध्यक्ष जुगराज सिंह सोलंकी, कोषाध्यक्ष भंवर सिंह, शिवराज सिंह पगारां, महावीर सिंह बछोला, चंडी सिंह बावड़ी खेड़ा, केशांक सिंह गौड़, रोहित सिंह सादेड़ा आदि मौजूद रहे।