TOP STORIESताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

श्योपुर एवं विजयपुर के मतदान दलो को सामग्री का वितरण Distribution of materials to polling parties of Sheopur and Vijaypur

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>विधानसभा निर्वाचन के तहत श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलो को श्योपुर स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर से निर्वाचन सामग्री का वितरण कर रूट अनुसार वाहनो से उनके गंतव्य मतदान केन्द्रो के लिए सेक्टर अधिकारियों तथा पर्याप्त पुलिस सुरक्षा में रवाना किया गया।
इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक श्योपुर विधानसभा क्षेत्र श्री बाबू ए, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ राय सिंह नरवरिया, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी, रिटर्निग आफिसर श्योपुर एवं एसडीएम मनोज गढवाल, रिटर्निग आफिसर विजयपुर एवं एसडीएम नीरज शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज श्योपुर पर निर्वाचन सामग्री मतदान दलो को सुविधाजनक रूप से वितरण के लिए मतदान दल के क्रमांक अनुसार सेक्टरवार टेबिल कुर्सी लगाई गई, जहां मतदान को बैठाया गया तथा उसी टेबिल पर उन्हें ईव्हीएम मशीन तथा निर्वाचन से संबंधित आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया।

श्योपुर एवं विजयपुर के मतदान दलो को सामग्री का वितरण Distribution of materials to polling parties of Sheopur and Vijaypur

इस दौरान श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 329 तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 327 मतदान दलो को सामग्री वितरित की गई। सभी मतदान दलो को रूटचार्ट अनुसार वाहनो से मतदान केन्द्रों के लिए सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना किया गया। मतदान दलो को लेकर जाने वाले सभी वाहनो में जीपीएस सिस्टम लगाये गये है, जिससे वे ट्रेकिंग पर रहेगे। मतदान दलो को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने तथा अन्य निर्वाचन व्यवस्था में लगे अधिकारियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगभग 250 बडी बसे तथा 300 छोटे वाहन की व्यवस्था की गई है।
निर्वाचन सामग्री वितरण स्थल पर ऑन डिमांड ट्रेनिंग सेंटर के साथ ही हेल्पडेस्क भी बनाई गई तथा अस्थाई चिकित्सा कक्ष भी बनाया गया। सामग्री वितरण के दौरान पीठासीन अधिकारियों को मत प्रतिशत एप भी डाउनलोड कराया गया है।
कम्युनीकेशन टीम के नोडल अधिकारी एवं डीएफओ सीएस चौहान ने जानकारी दी कि सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गये है। सभी की ओके रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है।