राजस्थान

छोटी काशी बूंदी में 23 अप्रैल के होगा संत निरंकारी मिशन का रक्तदान शिविर Blood donation camp of Sant Nirankari Mission will be held in Chhoti Kashi Bundi on 23rd April

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  मानवता के मसीहा बाबा गुरबचन सिंह जी की पावन स्मृति में संपूर्ण निरंकारी जगत द्वारा देश एवं दूर देशों में रक्तदान शिविरों के आयोजन से मानव एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। मानव कल्याणार्थ संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा छोटी काशी बूंदी में 23 अप्रैल रविवार को प्रातः 9ः00 बजे रक्तदान शिविर आयेजित किया जाएगा। बाबा हरदेव सिंह मार्ग देवपुरा स्थित निरंकारी सत्संग भवन पर सभी रक्तदाता स्वैच्छापूर्वक सम्मिलित होकर पूरे जोश एवं उत्साह से रक्तदान करेंगे। आयोजन से जुड़े महेश चांदवानी एवं संत निरंकारी मण्डल के सचिव जोगिन्दर सुखीजा जी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह महा अभियान भारत में स्थापित संत निरंकारी मिशन के 99 जोन की लगभग सभी ब्रांचों में आयोजित किया जायेगा।

छोटी काशी बूंदी में 23 अप्रैल के होगा संत निरंकारी मिशन का रक्तदान शिविर Blood donation camp of Sant Nirankari Mission will be held in Chhoti Kashi Bundi on 23rd April

इन सभी रक्तदान शिविरों में रक्तदान से पूर्व की जाने वाली जाँच एवं स्वच्छता की ओर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा । साथ ही रक्तदाताओं हेतु जलपान की समुचित प्रबंध व्यवस्था भी की जा रही है।