राजस्थान

भील समाज ने की पहल, बाल विवाह नहीं करने का लिया संकल्प Bhil society took initiative, resolved not to do child marriage

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की कड़ी में भील समाज ने पहल करते हुए बाल विवाह नहीं करने का संकल्प लिया है। इस संबंध में सोमवार को राजस्थान भील समाज विकास समिति के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलक्टर डाॅ. रविन्द्र गोस्वामी से मिलकर बाल विवाह नहीं करने का पत्र जिला कलक्टर को सौंपा।

भील समाज ने की पहल, बाल विवाह नहीं करने का लिया संकल्प Bhil society took initiative, resolved not to do child marriage

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि बाल विवाह की रोकथाम के लिए भील समाज की ओर से की गई पहल बहुत अच्छी है। इस पहल से अन्य समाज भी प्रेरित होंगे। इस दौरान राजस्थान भील समाज विकास समिति के जिला अध्यक्ष मांगीलाल भील ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बाल विवाह पर प्रतिबंध लगाने की कार्यवाही का राजस्थान भील समाज विकास समिति समर्थन एवं सहयोग करेगी। कहीं पर भी भील समाज में बाल विवाह नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए जगह-जगह बैठक, कार्यक्रम आयोजित कर पूर्ण रूप से बाल विवाह पर प्रतिबंध लगाने में जिला भील समाज की ओर से जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जाएगा।