शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजत गृह का किया औचक निरीक्षण
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunewsworld.com- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजत गृह का मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. सामर ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण में एक ओर बायोमेट्रिक मशीन खराब मिली वहीं स्टॉफ बिना यूनिफार्म और आईडी के पाया गया। जिसे गंभीरता से लेते हुए सीएमएचओ डॉ. सामर ने बायोमेट्रिक मशीन को दो दिन मे सुधारने के निर्देश दिए और नाराजगी जाहिर करते हुए स्टॉफ को नियमित समय पर और यूनिफार्म आईडी मे आने के लिए स्टॉफ को पाबंद किया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. सामर ने अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था, दवाइयों की उपलब्धता, मरीजों हेतु आवश्यक सुविधाओं आदि का जायजा लिया और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने यूपीएच सी में आए मरीजों से भी बातचीत की और उपलब्ध व्यवस्थाओं को लेकर फिडबेक भी लिया।
साफ-सफाई और चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने के दिए निर्देश
डॉ सामर ने वार्ड व बायोमेडिकल वेस्ट आदि का निरीक्षण भी किया। जिसमें वार्ड मे पलंगां पर चादरे नहीं मिली और शौचालय भी गंदे पाए गए तथा पानी की व्यवस्था भी सुचारु नहीं मिली। डॉ सामर ने स्टॉफ को फटकार लगाते हुए तुरंत चादरे लगवाने तथा साफ-सफाई व्यवस्थाओ को बेहतर करने के निर्देश दिए। डॉ सामर ने कहा कि चिकित्सा संस्थान में शहरी क्षेत्र के काफी संख्या में मरीज आते हैं, उनके लिए व्यवस्थाओं को बेहतर करने तथा सहूलियते बढ़ाने का प्रयास किया जाए। निरिक्षण के दौरान चिकित्सालय के कार्मिक मौजूद रहे।