राजस्थान

स्वर्णप्रशासन शिविर 25 नवंबर को

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बच्चों की इम्यूनिटी – आईक्यू लेवल बढ़ाने तथा सर्वांगीण विकास के लिए जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी में स्वर्णप्राशन (आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेशन) शिविरों की श्रृंखला का तीसरा चरण पुष्यनक्षत्र नक्षत्र 25 नवंबर गुरुवार से शुरू होगा। पीएमओ डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि आरोग्य समिति के सहयोग से होने वाले इस अभियान का शुभारंभ गुरुवार को प्रात रू 11.15 बजे आरोग्य समिति की संरक्षक और जिला कलेक्टर रेणु जयपाल करेंगी।इसके लिए जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी में रोज 10बजे से दोपहर 4 बजे तक बच्चों का रजिस्ट्रेशन करके इम्यूनिटि कार्ड बनाये जा रहे हैं।10 अप्रैल तक चलने वाले तीसरे चरण में हर माह पुष्यनक्षत्र पर जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी में निशुल्क स्वर्णप्राशन शिविर आयोजित किए जायेंगे। पहले 2 चरणों मे नियमित स्वर्णप्राशन से सैंकडों बच्चों के स्वास्थय में काफी सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुये हैं।