ताजातरीनस्वास्थ्य

पल्स पोलियों दिवस 19 जनवरी को, निकाली जाएगी जागरूकता रैली

भिण्ड rubarudesk/@www.rubarunews.com>> कलेक्टर छोटेसिंह के मार्गदर्षन में जिले में पल्स पोलयों अभियान 19 जनवरी 2020 रविवार को 2610 बूथ लगाकर जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलयों से सुरक्षा हेतु दो बंूद पल्स पोलियों की पिलाई जाएगी। जिले में प्रथम दिवस ही अधिक से अधिक बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजीत मिश्रा ने बताया कि पल्स पोलियों हेतु जनजागरूकता रैली का आयोजन 18 जनवरी को प्रात:11 बजे जिला चिकित्सालय भिण्ड से निकाली जाएगी। जिसमें एनसीसी के बच्चे शामिल होगी तथा उन्होंने समस्त अभिभावको से अपील की है कि वे अपने जन्म से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों बूथ पर लाकर दवा पिलाए यह बात उन्होंने राज्य स्तर से प्राप्त प्रचार सामग्री के विमोचन के समय कहीं।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि इस हेतु समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिसमें जन्म से पांच वर्ष तक के लगभग 90 हजार बच्चों को पल्स पोलियों की दवा पिलाई जाएगी। इस हेतु 5334 कार्यकर्ता पल्स पोलियों की दवा पिलाएंगे, जिनमें 55 टीमें जिले में मोबाईल टीम की तरह कार्य करेगी तथा 36 टीमे बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेषन तथा शहर में आने जाने वाले स्थानों पर लगाई जाएगी। पल्स पोलियो के सफल संचालन हेतु 258 सुपरवाईजर नियुक्त किए गए है। जिले से भी सभी प्रोग्राम अधिकारियों को एक-एक विकास खण्ड में नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किए गए है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com