मध्य प्रदेशशिक्षाश्योपुर

शोध संगोष्ठी में भाग लेने आमंत्रित सहायक प्राध्यापक खेमराज आर्य

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-
मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय श्यामला हिल्स भोपाल में आयोजित मध्यप्रदेश की विमुक्त जातियाँ संस्कृति कला परम्परा और देशज ज्ञान एकाग्र शोध संगोष्ठी में “मध्यप्रदेश की बंजारा जाति के रीति रिवाज एवं संस्कार” पर शोधालेख का 27 फरवरी 2021 को वाचन किया जायेगा। इसके लिए श्योपुर के शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक इतिहास श्री खेमराज आर्य को आमंत्रित किया गया है।
सहायक प्राध्यापक इतिहास खेमराज आर्य ने बताया कि बंजारा जाति के रीति-रिवाज पर संगोष्ठी आयोजित की गई है। इस संगोष्ठी में शोधकर्ता के रूप में विचार रखें जाएगें।