आम मुद्देमध्य प्रदेश

कलेक्टर संजय कुमार ने सुनीं आम जनता की समस्यायें

दतिया से पीयूष राय की रिपोर्ट

विभागीय समाचार

दतिया @rubarunews.com  मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर संजय कुमार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों से आई आम जनता की समस्यायें सुनीं, साथ ही मौके पर कई समस्याओं का निराकरण किया शेष आवेदकों की समस्याओं के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण करने के निर्देष दिए। समस्याओं में ज्यादातर पात्रता पर्ची, आधार सीडिंग, पानी निकासी का रास्ता रोकने, अवैध रेत उत्खनन, आवास की किश्त, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, जमीन का कब्जा करने, बिजली, उचित मूल्य से राषन न मिलने आदि से संबंधित समस्यायें थी।

 

इस दौरान उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि जो ठेकेदार शहर की साफ-सफाई ठीक ढंग से नहीं कर रहे है उनके खिलाफ कार्यवाही कर भुगतान रोकने की कार्यवाही की जायेगी। भ्रमण के दौरान उनके साथ एसडीएम दतिया श्री अषोक सिंह चैहान, तहसीलदार श्री नीतेष भार्गव, सीएमएचओ डाॅ. उदयपुरिया, एसीईओ जिला पंचायत श्री धनंजय मिश्रा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अनिल दुबे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

दतिया। परियोजना संचालक आत्मा राम नरेष शार्म ने जानकारी देते हुए बताया कि दतिया जिले के किसाना भाईयों से अपील करते हुए सामायिक सलाह दी जाती है। खरीफ सीजन 2020 के वर्तमान समय में लगातार वर्षा होने एवं वातवरण में नमी अधिक हो जाने से कीट व्याधि के संक्रमण के अनुकूल वातावरण हो जाने से मूंग, उड़द फसल में पीला मोजेक एवं एंथ्रकनोज का प्रक्रोप होना शुरू हो गया है। उड़द फसल पीला मोजेक वायरस से प्रभावित होकर पीली पड़ रही है। खेत से ऐसे पीले पौधों को निकालकर गढ्डें में दबायें ताकि प्रभावित पौधों का रस चूकस कीड़े द्वारा अन्य पौधों से रोग का प्रसार न हो पाये। जिस उड़द फसल में एंथ्रकनोज के कारण पत्तियों में लाब धब्बे दिखाई दे रहो उसके निदान, उपचार हेतु कार्बनडाजिम 30 ग्राम दबा प्रति टंकी के हिसाब से छिड़काव की सलाह दी जाती है।

दवा डालने से पूर्व अपने खेत का निरीक्षण क्षेत्र के ग्रामीण विस्तार अधिकारी, बीटीएम, एटीएम को अवष्य करायें ताकि कीट व्याधि की पहचान कर सही दवा का सही मात्रा में सही समय पर उपयोग हो सके। साथ ही धान फसल में जिन खेतों में तना छेदक के प्रक्रोप से पौधे में डेडटार्ट (पौधे के बीच के बढ़ते हुए भाग का सूखना) ऐसे पौधों के बीच के भाग को खींचकर नष्ट कर दें एवं कारटप दबा 4 कि.ग्रा. प्रति बीघा का भुरकाव करने की सलाह दी जाती है। जिन धान के खेतों में पानी की कमी है उनमें आवष्यकता अनुसार जल भराव करें, अन्य फसलों में भी कीट व्याधि की निगरानी कृषक अपने खेत पर बार-बार भ्रमण कर निगरानी रखें एवं कीट व्याधि की सूचना तत्काल मैदानी अमले, व.कृ.वि. अधिकारी, जिला स्तर, कृषि विज्ञान केन्द्र पर बताकर नियंत्रण का उपाय समय से अपनाकर फसलों को सुरक्षित रखें।

25 अगस्त तक जिले में 508 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
दतिया। अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय दतिया के अनुसार जिले में 1 जून से 25 अगस्त तक 508 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिसमें दतिया तहसील में 596 मि.मी., सेवढ़ा तहसील में 548 मि.मी. और भाण्ड़ेर तहसील में 380 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में कुल 498.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें दतिया में 666 मि.मी., सेवढ़ा में 365 मि.मी. और भाण्ड़ेर में 465 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। आज दिनांक 25 अगस्त 2020 को जिले में 2.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिसमें दतिया 8 मि.मी., सेवढ़ा और भाण्ड़ेर में वर्षा की स्थिति निल रही। गत वर्ष आज दिनांक को 0.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिसमें सेवढ़ा में 1 मि.मी., दतिया और भाण्ड़ेर में वर्षा की स्थिति निल रही थी।

जिले में 24 अगस्त तक लिए गए 13165 नमूने
दतिया। जिले में 24 अगस्त तक 13165 नमूने लैब को भिजवाए गए, जहां से 12351 मूनों की निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। अब तक 531 पाॅजीटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई हंै। इनमें से 411 मरीज निगेटिव होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। कोराना वायरस के संबंध में आवष्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में मोवाइल नम्बर 8461946705 तथा 8661950856 पर संपर्क किया जा सकता है।

आज विभिन्न क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी
दतिया। सहायक मंत्री म.प्र.म.क्षे.वि.वि.क.लि. दतिया शहर ने बताया कि 26 अगस्त को केव्ही उनाव रोड़ फीडरपर नगर पालिका दतिया स्मार्ट सिटी कार्य होने के कारण 11 केव्ही उनाव रोड़ फीड़र की विद्युत सप्लाई सुबह 6 बजे से सुबह 11 बजे तक बंद रहेगी। इससे जो क्षेत्र प्रभावित होंगे उनमें भाण्ड़ेर रेाड़, देहात थाना, करन सागर, छात्रावास, सुंदरानी पेट्रोल पंप, हाउसिंग बोर्ड कालौनी, बम-बम महादेव, पीताम्बरा उत्तर द्वार, बस स्टैण्ड, स्टेड़ियम उपभोक्ता फोरम, दतिया-झांसी वायपास, सीतासागर के पीछे, माइकल सिटी, उनाव रोड़, गंजी के हनुमान, पिंक मैरिज हाउस, गिल फार्म, हमीर सिंह नगर, लार्ड कृष्णा स्कूल, हवाई पट्टी से संबंधित क्षेत्र शामिल है। विद्युत सप्लाई का समय आवष्यकतानुसार घटाया बड़ाया जा सकता है।