ताजातरीनराजस्थान

विधानसभा चुनाव की तैयारी पूर्ण, आज रवाना होगी पॉलिंग पार्टियां

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- विधानसभा चुनाव 2023 में 25 नवंबर को मतदान किया जाएगा। निर्वाचन विभाग द्वारा जिले में शांतिपूर्ण मतदान करने को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर 1 ली गई। जिले के 8 लाख 60 हजार 183 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। हिंडोली के 2 लाख 73 हजार 229, के पाटन 2 लाख 77 हजार 734 तथा बूंदी 3 लाख 9 हजार 220 मतदाता हैं। मतदान के लिए जिले में जिले में 892 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है। इनमें तीन सहायक मतदान केन्द्र भी शामिल हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव, 2023 में विधानसभा क्षेत्र हिंडोली मे एक लाख 42 हजार 531 पुरुष व एक लाख 30 हजार 698 महिला मतदाता, केशोरायपाटन में एक लाख 44 हजार 14 पुरुष व एक लाख 33 हजार 719 महिला तथा बूंदी विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 57 हजार 799 पुरुष एवं एक लाख 51 हजार 418 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए हिंडोली में 283, केशोरायपाटन में 291 तथा बूंदी विधानसभा क्षेत्र में 315 मतदान केन्द्र व 3 सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों शुक्रवार सुबह मतदान केंद्र के लिए रवाना होगी। हायर सेकंडरी विद्यालय में पोलिंग पार्टियों के लिए आवश्यक से भी सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। पोलिग पार्टी को ले जाने के लिए वाहनों का अधिकरण पूर्ण कर लिया गया है हाई सेकेंडरी मैदान में वाहनों को खड़ा कराया गया है।