ताजातरीनराजस्थान

जंगल के साथ आबादी में भी बढ़ी तेंदुओं की गतिविधियां

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> रामगढ विषधारी टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र कालदां व इससे जुड़े खेतों में इन दिनों  बघेरों की गतिविधियां देखी जा रही है। कालदां क्षेत्र में सुबह शाम राहगीरों व यहां काम कर रहे मजदूरों को रास्ते में पैंथर की साइटिंग हो रही है इसी प्रकार  क्षेत्र के  रामनगर व मंगाल में भी एक अन्य तेंदुए की मौजूदगी एक सप्ताह से ग्रामीणों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है। मंगलवार शाम को कालदां में बन रहे ग्रासलैंड से जेसीबी मशीन लेकर लौट रहे चालक को रास्ते के पास दीवार पर एक तेंदुआ बैठा हुआ मिला। चालक निहाल सिंह ने अपने मोबाइल से उसका वीडियो भी बनाया लेकिन पैंथर अपनी जगह पर बैठा रहा। इसी प्रकार बुधवार को रामनगर जाटान के पास छोटे तालाब में भी तेंदुए के पगमार्क देखे गए हैं तथा रात्रि में वन्यजीव की आवाज भी सुनाई देती है। गुढ़ानाथावतान के पास केसर बावड़ी क्षेत्र में वन्यजीव ने एक बछड़े का भी शिकार किया है। ग्रामीणों व किसानों ने प्रशासन को भी सूचना दी है तथा वन विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की सलाह दी है। पूर्व मानद वन्यजीव प्रतिपालक पृथ्वी सिंह राजावत ने बताया कि कालदां व मुंदेड़ वन खण्डों में तेंदुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है जो अभी सरसों बड़ी होने से उसमें भी छिपकर रह सकते हैं।