राजस्थान

चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर जताया विरोध Doctors and medical workers protested by boycotting work for 2 hours

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>  जिला अस्पताल में 4 दिन पूर्व महिला की मौत के बाद परिजनों द्वारा जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ हंगामा करते हुए की गई धक्का-मुक्की और मारपीट के मामले में चिकित्सक व चिकित्साकर्मियों द्वारा दिए गए 48 घंटे के अल्टीमेटम बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने के खिलाफ मंगलवार को चिकित्सक और चिकित्साकर्मी ने 2 घण्टे का कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया। बुधवार को कार्य बहिस्कार के दौरान सुबह 9 बजे से 11 बजे तक इमरजेंसी सेवाओं के अलावा अस्पताल में सभी सेवाएं बंद रही। ट्रोमा के बाहर खड़े होकर चिकित्सको ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर जताया विरोध Doctors and medical workers protested by boycotting work for 2 hours

चिकित्सको का कहना है की जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। जिला अस्पताल में 2 घण्टे तक कार्य बहिष्कार किए जाने के कारण कई मरीजो को परेशानी का सामना करना पड़ा। जनाना अस्पताल में प्रसूताएं और छोटे बच्चे ईलाज के लिए यहां वहां भटकते हुए नजर आए। हालांकि चिकित्सक इमरजेंसी सेवाओं के लिए तत्पर थे और वह अपना कार्य कर रहे थे ।