राजस्थान

आंचल मदर मिल्क बैंक का मनाया छठा स्थापना दिवस Aanchal Mother Milk Bank celebrates sixth foundation day

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> सामान्य चिकित्सालय बूंदी के आंचल मदर मिल्क बैंक में छठवां स्थापना दिवस पीएमओ डॉ. नरेश पाल सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया। डॉ. नरेश पाल ने मिल्क बैंक को यथासंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। पूर्व पीएमओ डॉ. प्रभाकर विजय ने मिल्क बैंक के कार्यों की सराहना की। जेसीआई उर्जा द्वारा मिल्क बैंक में आने वाली प्रसूताओं को बैठने के लिए 10 कुर्सियां दान की गई। कार्यक्रम में नर्सिंग अधीक्षक के पद पर क्रमोन्नत हुए अमर सिंह यादव एवं सीनियर नर्सिंग ऑफिसर अनिता गौतम का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान जेसीआई पूर्व अध्यक्ष नंदनी विजय, ख्याति भंडारी, साधना न्याति, प्रोजेक्ट डायरेक्टर मंजू युगल एवं वार्ड प्रभारी, मिल्क बैंक टीम अनिता गौतम, अमरीन अंसारी, लेखा राठौड़, सुनीता कुमारी मीणा, सहायक कर्मी सज्जन व ममता मौजूद रहे।

आंचल मदर मिल्क बैंक का मनाया छठा स्थापना दिवस Aanchal Mother Milk Bank celebrates sixth foundation day

5,644 प्रसूताओ द्वारा 825 लीटर दूध दान

मिल्क बैंक का मुख्य उद्देश्य प्रसूताओं को नवजात शिशुओं को स्तनपान कराने में सक्षम बनाना है साथ ही मां के दूध से वंचित नवजात शिशुओं को मां का दूध उपलब्ध करवाना है। मिल्क बैंक द्वारा 22 फरवरी 2017 से अभी तक 18,809 प्रसूताओ को नवजात शिशुओं को स्तनपान कराने में सक्षम बनाया। 5,644  प्रसूताओ द्वारा 825 लीटर दूध दान किया गया, जिससे 4092 नवजात शिशुओं को 23,586 यूनिट्स दूध उपलब्ध करवा कर लाभान्वित किया गया। इन 6 वर्षों में 26,616 यूनिट बनाई जा चुकी है, जिसमें से 2500 यूनिट डिस्ट्रीब्यूशन एंड स्टोरेज सेंटर अजमेर भिजवाया जा चुका है। मिल्क बैंक के द्वारा बाल कल्याण समिति के नवजात शिशु को लगातार 15 दिन तक वजन के हिसाब से 127 यूनिट दूध दिया गया।