राजस्थान

चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट, राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार Main accused arrested for assaulting medical personnel, obstructing government work

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> पिछले दिनों राजकीय चिकित्सालय, बूंदी में डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ के साथ हुई मारपीट, राजकार्य में बाधा व सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने के मामले में मुख्य आरोपी महावीर कॉलोनी निवासी शाहिद उर्फ सईद अनवर उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी थाना सदर अरविन्द भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वांछित आरोपियों की बूंदी शहर, महावीर कोलोनी, कागजी देवरा, बाईपास बूंदी, सिलोर रोड, तालाबगांव में तलाश करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से घटना में शामिल सहयोगियों के संबंध में अनुसंधान किया जाकर 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।

चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट, राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार Main accused arrested for assaulting medical personnel, obstructing government work

वहीं शेष आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। इन्होंने बताया कि चिकित्साकर्मियों के साथ ऐसी वारदात करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जायेगा। गौरतलब हैं कि पिछले दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा डॉक्टरो से मारपीट कर माहौल में अशान्ति पैदा करने तोड फोड़ कर राजकीय सम्पत्ति को नुकसान सहित राजकार्य मे बाधा पहुंचाने की रिपोर्ट कार्यवाहक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी द्वारा दर्ज करवाई गई थी। मामले में घटना के अगले दिन कार्यवाही को लेकर चिकित्साकर्मियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए  48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए बुधवार को भी 2 घंटे का कार्य बिष्कार किया था।