ताजातरीनराजस्थान

छोटी छोटी बाते सीखकर ही व्यक्ति महान बनता है – प्रभात आमेटा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-विद्या भारती शिक्षा संस्थान बूंदी द्वारा सेवा बस्तियों में चलाये जा रहे हैं बाल संस्कार केंद्रों का वार्षिक उत्सव अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ओमप्रकाश गोस्वामी के मुख्यातिथ्य तथा पूर्व ब्लाक शिक्षा अधिकारी त्रिभुवन गोतम की अध्यक्षता में आयेजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत संस्कार केंद्र प्रमुख प्रभात आमेटा तथा विशिष्ट अतिथि स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के प्रबंधक नीरज गर्ग रहे।
मुख्यवक्ता प्रभात आमेटा ने पिछड़ी बस्तियों के बालकों को सुसंस्कृत एवं शिक्षित करना अभिभवकों की की जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि अभिभावक इस जिम्मेदारी को समय के साथ ुचलते हए पूर्ण करे। इन्होंने जीवन मे श्रेष्ठ खिलाड़ी, श्रेष्ठ इंसान, श्रेष्ठ समाजसेवी बन कर मधुर वाणी से सबका मन जीतना इन चार बातां को अपनाने पर जोर दिया। जिला संस्कार केंद्र प्रमुख श्रवण कुमार शर्मा ने संस्कार केंद्र की उपादेयता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। अध्यक्षता कर रहे त्रिभुवन गौतम ने भी संबोधित किया।
मीडिया प्रभारी संजय बांगड़ ने बताया कि कार्यक्रम में जिले के 9 संस्कार केंद्र में पढ़ने वाले 129 भैया-बहिनों ने प्रथम सत्र में शारीरिक प्रतियोगिताएं 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, चम्मच एवं मेंढक दौड़ में भग लिया और दूसरे सत्र में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाले एवं देश भक्ति एवं कला संस्कृति से ओत प्रोत सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। प्रतियोगिताओं के विजेताओं का पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य प्रहलाद कुमार गौतम द्वारा किया गया। इस दौरान जिला सचिव उदय प्रकाश शर्मा, समिति के पदाधिकारी, नगर के प्रधानाचार्य, अभिभावक वृन्द संस्कार केंद्र संचालक एवं प्रभारी मौजूद रहे।