ताजातरीनराजस्थान

गर्ल्स कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम सरगम शुरू, विभिन्न प्रतियोगिताएं होगी आयोजित

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-सोमवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम ’सरगम 2023-24’ का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. संदीप यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। 5 मार्च तक चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम ’सरगम 2023-24’ के तहत मांडना, रंगोली, केश विन्यास, बेस्ट आउट ऑफ द वेस्ट, विचित्र वेशभूषा, मेहंदी, एकल नृत्य, युगल नृत्य और समूह नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ. बीरमदेव ने बताया कि बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लेकर सोमवार को आयोजित मांडना, रंगोली में विविध पारंपरिक शैलियों को खूबसूरत चित्रण किया, वहीं बेस्ट आउट ऑफ द वेस्ट, मेहंदी, विचित्र वेशभूषा, केश विन्यास प्रतियोगिताओं में भी छात्राओं ने अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में प्रो. पूजा सक्सैना, डॉ. वंदना आकोदिया और हेमलता टांक ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
यह रही विजेता
रंगोली प्रतियोगिता में अक्षरा गौतम प्रथम, जया कुमावत द्वितीय और बीना कुमारी तृतीय रही। माण्डना प्रतियोगिता में किरण कुमारी प्रथम, विनिता कंवर द्वितीय और मानकंवर तृतीय रही। मंगलवार को एकल नृत्य, युगल नृत्य और समूह नृत्य प्रतियोगिताओ का आयोजन करवाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान डॉ. आशुतोष बिरला, डॉ. विनोद कुमार मीणा, डॉ. हेमराज सैनी, डॉ. चम्पा अग्रवाल, डॉ. मनीलता पचानौत, रवि चौपदार, भोला, अरूणा अग्रवाल सहित संकाय सदस्य मौजूद रहें।