ताजातरीनराजस्थानशिक्षा

मदरसा हनफिया इस्लाहुल मुस्लेमीन में गर्ल्स लाइब्रेरी का उद्घाटन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>मदरसा हनफिया इस्लाहुल मुस्लेमीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्रहमपूरी बून्दी में गर्ल्स लाइब्रेरी का उद्घाटन बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा के मुख्यातिथ्य मे किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटा संभाग अधीक्षण अभियंता एजाजूद्दीन अंसारी,एडवोकेट हैदर अली, मदरसा सदर हाजी ग्यासुद्दीन अंसारी व उपसभापति लटूर भाई मंचासीन रहे।

समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लाइब्रेरी की पहल को बहुत सराहनीय प्रयास बताते हुए हरिमोहन शर्मा ने मदरसे में विधायक कोष से एक कमरा देने की घोषणा की। विधायक शर्मा ने कहा की मदरसे के विकास के लिए हरसंभव मदद करने का प्रयास किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि कोटा संभाग अधिक्षण अभियंता एजाजूद्दीन अंसारी ने कहा कि शिक्षा से ही हम समाज और देश के विकास में योगदान दे सकते हैं, उन्होंने मदरसे में पढ़ने वाले विधार्थी यदि नीट आईआईटी, क्लेट परीक्षा में उत्तीर्ण करने तथा कक्ष 10 व 12 में मदरसे में पढ़ने वाले बच्चा को 80 फीसदी से अधिक प्राप्तांक लाने पर पढ़ाई का पूरा खर्चा अपनी तरफ से देने की घोषणा की।, एडवोकेट हैदर अली और उपसभापति लटूर भाई ने भी मदरसे के विकास के लिए हमेशा तैयार रहने को कहा। मदरसा सदर हाजी ग्यासुद्दीन अंसारी जी ने मदरसे का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा मदरसा सेक्रेटरी मुख्तार अहमद ने धन्यवाद जताया। प्रोग्राम का संचालन अनवार अहमद शेख ने किया।

इस अवसर पर मदरसा कैशियर सलीम अख्तर, वार्ड पार्षद अनवर हुसैन अन्नू, एडवोकेट शिफा उल हक, अब्दुल हक़ अंसारी, मदीना मस्जिद सदर वजीर भाई, मोहम्मद शब्बीर, एडवोकेट मोहम्मद शरीफ, इमामुद्दीन मुन्ना भाई, मोहम्मद इसरान, मोहम्मद हनीफ, अनीस अंसारी,उमर रज़ा, मौलाना शाकिर रज़ा, मौलाना इकरामुल हक़,कारी मंसूर आलम उम्मेहबीबा जिलानी, तरन्नुम, नर्गिस फातिमा,आरिफा अंजुम ,समीर परवेज, जावेद अज़ीम, मुस्तफा हुसैन, शफरूद्दीन अंसारी, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद इमरान, अब्दुल कलीम, मोहम्मद शोयब, मोहम्मद कासिब, अब्दुल मतीन सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।