ताजातरीनराजस्थान

लाइसेंस के अभाव में दुर्घटना होने पर नहीं मिलता क्लेम

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय कन्या महाविद्यालय में एनएसएस एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में यातायात एवं सड़क सुरक्षा विषय पर कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य डॉ संदीप यादव की अध्यक्षता और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुमन गुप्ता के मुख्यातिथ्य में किया गया। कार्यशाला में वक्ता केरूप में मतदाता जागरूकता ब्रांड एंबेसेडर सर्वेश तिवारी तथा यातायात पुलिस हेडकांस्टेबल त्रिलोक चंद्र रहे। प्राधिकरण की सचिव सुमन गुप्ता ने अपने उद्बोधन में सभी छात्राओं से यातायात नियमों का सजगता से पालन करने का आग्रह करते हुए कहा कि जो गरीब, असहाय व कमजोर है वह न्याय के लिए विधिक प्राधिकरण सेवा में आ सकते हैं व विधिक सहायता प्राप्त कर सकता है। हेड कांस्टेबल त्रिलोक चंद ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि लाइसेंस के अभाव में दुर्घटना होने पर कंपनियां क्लेम नहीं देती हैं। सभी छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए लाइसेंस अवश्य बनवा लें। सर्वेश तिवारी ने वाहनों का रजिस्ट्रेशन करवाने, हेलमेट का प्रयोग करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने के प्रति भी स्वयंसेविकाओं को जागृत किया। मंच संचालन डॉ. आशुतोष बिरला द्वारा किया गया।