राजस्थान

मिशन स्वरोजगार के अंतर्गत जेल बंदियों के लिए आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी की पहल पर जिले में संचालित ‘‘मिशन स्वरोजगार‘‘ के अंतर्गत बूंदी जिला कारागृह में बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की ओर से विगत 14 जून से चल रहे 10 दिवसीय ‘‘डेयरी फार्मिंग व वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग‘‘ प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हो गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 26 बंदियों को कौशल प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रणी जिला प्रबंधक घनश्याम मीणा ने की । इस दौरान उन्होंने बताया कि अपराधों की रोकथाम व सामाजिक अनुशासन बनाए रखने में रोजगार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। साथ ही सभी से आग्रह किया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिए गए ज्ञान का समुचित उपयोग कर अपना स्वरोजगार स्थापित करें व मुख्य धारा में लौटें। डी.डी.एम. नाबार्ड, राजकुमार मीणा ने आरसेटी व जेल प्रशासन की इस पहल को स्वरोजगार में एक महत्वपूर्ण घटक बताया। कार्यक्रम में जेल अधीक्षक निरंजन शर्मा, आरसेटी निदेशक नरेन्द्र कुमार सेन व आरसेटी स्टाफ इमरान खान एवं अर्जुन लाल शर्मा मौजूद रहे।