आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में :

दतिया @rubarunews.com राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन में व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सुनीता यादव के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला वन मण्डलाधिकारी कार्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम तथा पर्यावरण जागरूकता संगोष्ठी व पौधरोपण कार्यक्रम  का आयोजन श्री दिनेश खटीक ए.डी.जे/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया के मुख्य आतिथ्य में किया गया। एडीज श्री खटीक ने कहा जीवन जीने के लिए हम पर्यावरण संरक्षण के प्रयास करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निरन्तर पर्यावरण संरक्षण हेतु गतिविधियों को पैरालीगल वोलेंटियर के माध्यम से संचालित करता रहेगा।

 

 

आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में जिला वन मण्डलाधिकारी श्रीमती प्रियांशी राठौड़ आईएफएस ने अध्यक्षता करते हुए समुदाय से पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा प्रति वर्ष अवश्य रोपे साथ ही उनका संरक्षण करे।

 

 

कार्यक्रम में सुश्री अंकिता शांडिल्य जिला विधिक सहायता अधिकारी दतिया ने आव्हान किया कि हम सब पौधरोपण करें और अन्य को भी प्रेरित करें। वहीं पीएलव्ही रामजीशरण राय, संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति दतिया ने पौधरोपण करते हुए समुदाय से वृक्षों की रक्षा करने की अपील की। सरदार सिंह गुर्जर पीएलव्ही, समाजसेवी दतिया ने पौधरोपण किया।

 

 

आयोजित कार्यक्रम में उप जिला वन मण्डलाधिकारी, रेंजर वन रक्षक व वन विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्टाफ उपस्थित रहा।