मध्य प्रदेश

लद्दाख में शहीद हुए वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि

दतिया.Ramjisharan Rai/ @www.rubarunews.com>> हाल ही में भारत चीन बॉर्डर लद्दाख के गलवान इलाके में चीनी सेना द्वारा धोखे एवं कायराना हरकत करके हमारे देश के 20 वीर सपूतों ( सैनिको)  को मार डालाा। पूरे देश के साथ ही दतिया जिला में भी चीन की इस हरकत से आक्रोश है। आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश महासचिव मुरारी लाल गुप्ता के निवास पर लद्दाख में शहीद हुए 20 सैनिको को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी । कार्यक्रम में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस १८ जून पर उन्हें भी याद  किया गया ।

सर्वप्रथम दो मिनट का मौनधारण कर शहीदो को याद या उसके बाद मोमबत्तियां जलाकर देश के लिए  शहादत देने वाले सैनिको की आत्मा की शांति हेतु ईस्वर से प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में शहीदो को याद करते हुए कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मुरारी गुप्ता ने कहा कि आज पूरा देश सेना के सम्मान में खड़ा हुआ है एवं हम केंद्र सरकार से मांग करते है कि इस प्रकार की हरकत करने वाले देश को सबक सिखाया जाए। कार्यक्रम में मुरारी गुप्ता,रिटायर्ड जज एवं कांग्रेस नेता डी आर राहुल, कांग्रेस खैरी सरपँच वासुदेव सिंह,कांग्रेस के अजा विभाग के जिलाध्यक्ष ब्रजलाल केन,जिला उपाध्यक्ष रामदास उत्साही, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विष्णु गुर्जर,ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष शिशुपाल सिंह यादव बाहुबलि, अशोक यादव पिछड़ा वर्ग कांग्रेस प्रदेश महामंत्री,पातीराम पाल फौजी,स्वामी शरण रॉय,रामजी शरण, अरुण तिवारी,सुशील सिजरिया चावला,मनोज श्रीवास्तव, नितिन गोस्वामी,बी एस यादव,अरुण भदौरिया,दीपक चैबे,अनिल पाल,रोहन दास सहित अन्य उपस्थित रहे ।