आम मुद्देमध्य प्रदेश

मैरिज गार्डन, हलवाई व कैटरिंग संचालकों को 31 तक बुकिंग न करने के निर्देश जारी

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> नगर पालिका भिण्ड के सभागार में कलेक्टर छोटे सिंह ने मैरिज गार्डन, संचालक, हलवाई व कैटरिंग संचालक की बैठक बुलाकर एतिहात बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है, ऐसे में 31 मार्च तक किसी भी तरह के आयोजनों की बुकिंग न करें। उन्होंने कहा कि यह वायरस भीड़ के संपर्क में आने से लोगों को संक्रमित कर सकता है। इसलिए बड़े स्तर पर शादी विवाह, भंडारे व अन्य आयोजन पर रोक लगाई गई है, ताकि लोगों को इस माहमारी से बचाया जा सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के कई मंदिर आमजन के लिए इन दिनों बंद कर दिए गए हैं, वहीं स्कूल कॉलेज व अन्य ऐसी कई संस्थाओं के खुलने पर भी पाबंदी लगा दी गई है, जहां भीड़ जमा होने से लोक संक्रमित हो सकते हों। उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी ऐसी जगह जाने से बचें, जहां भीड़ के संपर्क में आने से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा हो। कलेक्टर ने अंदेशा जताया कि यदि इस वायरस का प्रकोप कम नहीं होता है तो शासन और भी कड़े निर्देश जारी कर सकता है, ऐसे में इसके लिए आमजन को स्वयं भी तैयार रहना होगा। उन्होंने जिले के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर भी एतिहात बरतने की अपील की है, लोगों से कहा गया है कि फिलहाल 31 मार्च तक किसी भी ऐसी जगह न जाएं जहां अन्य लोगों के संपर्क में आने का खतरा हो। उन्होंने कहा कि हम 31 मार्च तक आयोजनों की बुकिंग न करने की यह सूचना उन लोगों तक भी पहुंचाएंगे, जो इस बैठक में नहीं आ सके हैं। कलेक्टर ने यह भी कहा कि इस दौरान यदि किसी के यहां शादी विवाह होनी है, वह अपने साथ चंद लोगों को लेकर अपने आयोजन कर सकते हैं, लेकिन भीड़ भाड़ जुटाने पर हमें उन पर कार्रवाई करनी पड़ेगी। बैठक में मख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा, नपा सीएमओ ज्योति ङ्क्षसह भी उपस्थित रहीं।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com