मध्य प्रदेश

फसल ऋण माफ होने से खुश है कृषक रामसिया-मुख्यमंत्री को दे रहे धन्यवाद

भिण्ड.Desk/ @www.rubarunews.com>> कृषक रामसिया शर्मा भी उन किसानों में शामिल हो गए हैं, जिनका जय किसान फसल ऋ ण माफी योजना के तहत 65 हजार रुपए का ऋ ण माफ हुआ है। किसान रामसिया बताते हैं कि उन्होंने कृषि कार्य के लिए सोसायटी से यह सोचकर फसल ऋ ण लिया था कि फसल आने पर वह ऋ ण जमा कर देंगे। लेकिन उत्पादन कम होने के कारण वह ऋ ण की राशि जमा नहीं कर पा रहे थे। इस कारण वह और उनका परिवार हमेशा चिंताग्रस्त रहता था, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा संचालित जय किसान फसल ऋ ण माफी योजना में उनका 65 हजार रुपए का फसल ऋ ण माफ कर उन्हें ऋ ण चुकाने की चिंता से मुक्त कर दिया है। अब वह बिना किसी चिंता के खेती कर पा रहे हैं। कृषक रामसिया ने बताया कि वह खेती किसानी का कार्य कर अपना जीवन यापन करते है। लेकिन प्रकृति की मार के चलते वे समय पर सोसायटी का ऋ ण जमा नहीं कर पाए, लेकिन मेहगांव में आयोजित तहसील स्तरीय किसान सम्मेलन में उन्हें किसान फसल ऋ ण माफी का प्रमाण पत्र मिला। कर्ज माफ होने पर वे तथा उनका परिवार बहुत खुश है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने वचन पत्र के मुताबिक किसानों की कर्ज माफी का वायदा पूरा किया है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com