मध्य प्रदेश

बिजली व्यवस्था ठप पड़ी हुई उपभोक्ता  हो रहे परेशान अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

मौ.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> मौ कस्वा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था ठप पड़ी हुई है उपभोक्ता हो रहे परेशान नगर के तारों में जर्जर हालत हो रही है केवल तो पोल छोड़कर नीचे केवल झूल रही है जो चाहिए नीचे बिजली के तारों से कभी भी आज तक ठीक नहीं कराया गया खतरा बना रहता है उपभोक्ता की शिकायत करने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है नगर में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिछाई गई केवल बड़ा कारण साबित होता नजर आ रहा है जगह-जगह बिजली के तार खुले पड़े हुए हैं क्षेत्र में लाइट का लुका छुपी का खेल बना रहता है यहां की तो देखा जाए कि केवल छत पर खंभों को छोड़कर छत पर डली हुई है जो कि कभी भी किसी का शिकार बना सकती है इन्हीं लाइनों को देखकर बिजली कटौती की जा रही है लेकिन लाइनों की स्थिति उसके बाद भी खराब है जगह-जगह लाइन टूट उसका खामियाजा उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है नगर के वार्ड क्रमांक 6 सदर बाजार और मोहल्लों में जाएगा बिजली के तार नीचे झूल रहे हैं अघोषित कटौती और नगर में बिना किसी सूचना के बिजली कटौती की जा रही है इसमें उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है बनाओ वक्ताओं के ही बिजली अधिकारियों को बिल्कुल ध्यान नहीं है क्यों बरसात के सीजन में मकानों के ऊपर ढली केबल कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है बिजली विभाग के अधिकारियों के पर जूं तक नहीं रेंग रहा है।