मध्य प्रदेश

नेहरू युवा केन्द्र ने बस्ती में बांटे मास्क

श्योपुर.Desk. @www.rubarunews.com>> युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में नेहरू युवा केन्द्र संगठन जिला श्योपुर द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु लोगों को मास्क वितरण किये। यह जानकारी देते हुए नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक बिनोद चतुर्वेदी ने बताया कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार लोगों को जनजागरूक करने का कार्य राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के माध्यम से विकासखंड स्तर पर किया जा रहा है, इसी क्रम में आज महाराणा प्रताप नगर में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा लोगों को निःशुल्क मास्क वितरण किये गये तथा उनसे सोशल डिस्टेसिंग के माध्यम से मास्क वितरण कर कोरोना महामारी से बचाव की समझाइश दी। श्री चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना महामारी से सावधानी केवल सोशल डिस्टेसिंग और घर में सुरक्षित रहने में ही है, इसलिए बेवजह घर के बाहर ना निकलने और मास्क तथा सेनिटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी गई। इस मौके पर युवा स्वयंसेवक गिर्राज शर्मा, रीमा माहौर, लक्ष्मीकांता, शिवकुमार दौहरे आदि मौजूद रहे।