राजस्थान

चिकित्सालय के लिए दिया औषध दान

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> आयुर्वेद के आदि ऋषि आचार्य चरक जयंती सप्ताह के दूसरे दिन राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बालचंदपाडा बूंदी में मां आशापुरा बचत एवं साख सहकारी समिति व समाजसेवी महेश पाटौदी ने चिकित्सालय में औषध बैंक के लिए 6 हजार और 5 हजार एक सौ रूपये मूल्य की औषध दान की।
प्रभारी डॉ. सुनील कुशवाह ने स्वस्थ और समर्थ समाज के निर्माण के लिए आचार्य चरक के बताए गए स्वास्थय सूत्रों को अपनाने का सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य महाभियान के तहत 12 मार्च से अब तक 50 हजार से अधिक लोगों को स्वास्थ्यवर्धक क्वाथ पिलाया जा चुका है तथा 6 हजार से अधिक कोरोना वारियर्स और हाईरिस्क ग्रुप के लोगों को इम्यूनिटी किट बांटे जा चुके हैं। औषध बैंक प्रभारी डा.विजैंद्र मीणा ने भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डॉ.पारूल सोनी,डॉ.सरिता मीणा,रोगी कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष के. सी. वर्मा, घनश्याम जोशी,श्रीआशापुरा सहकारी समिति के अध्यक्ष रामेश्वर मीणा, ओमेन्द्र सिंह हाड़ा, शक्तिसिंह आशावत, लोकेश शर्मा समेत समस्त चिकित्सालय स्टाफ मौजूद रहा।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com