राजस्थान

आयुर्वेद विभाग की कोरोना एक्सपर्ट टीम ने लिया जायजा

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>>आयुर्वेद विभाग की कोरोना एक्सपर्ट टीम ने गुरूवार को उपनिदेशक आयुर्वेद के नेतृत्व में भवानीपुरा क्वारेण्टाइन सेंटर और पी.एच.सी. पहुंचकर प्रभारी डाँ. श्रीनाथ सोनी से स्थिति का जायजा लिया।
उपनिदेशक आयुर्वेद डाँ. हेमंत शर्मा ने बताया कि संक्रमित युवती की कोंटेक्ट/संपर्क में आये 14 व्यक्तियों को आज भवानीपुरा क्वारेण्टाइन सेंटर से देव क्वारेण्टाइन सेंटर हिण्डोली शिफ्ट किया गया है। इनकी रोगप्रतिरोधक क्षमता बढाकर संक्रमण से बचाकर स्वस्थ रखने के लिये आयुर्वेद विभाग की गाइडलाईन के अनुसार 14 दिनों तक आयुर्वेद औषधि अश्वगंधा और क्वाथ देने के लिये टीम का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि युवती को बूंदी से भवानीपुरा छोडने गये आॅटो वाले को रजतगृह बूंदी में होम आइसोलेट किया गया है। आॅटो वाले को रोगप्रतिरोधक क्षमता बढाकर संक्रमण से बचाकर स्वस्थ रखने के लिये जिला आयुर्वेद चिकित्सालय की टीम को निर्देशित किया। एक्सपर्ट टीम में डाँ. सुभाष शर्मा, डाँ. सुनील कुशवाह और डाँ. मनोज सुमन शामिल है।