राजस्थान

इंटरनेशनल वूमंस डे पर किया महिलाओं को सम्मानित Women honored on International Women’s Day

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> समाज की प्रतिष्ठित महिलाओं का सम्मान कर जेसीआई बूंदी ने वूमंस डे एवं होली सेलिब्रेशन मनाया। कार्यक्रम में पूर्व राजपरिवार की सदस्य रोहिणी हाडा, केबीसी वीनर शोभा कंवर एवं फूड एंड न्यूट्रीशन साइंटिस्ट कमला महाजनी का सम्मान कर प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। संबोधित करते हुए रानी रोहिणी हाडा ने महिलाओं को अपने सामाजिक परंपराओं का निर्वाह करते हुए समय के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को हमेशा अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देते हुए आगे बढ़ाना चाहिए। महिलाओं को प्रेरित करते हुए शोभा कंवर ने कहा की हमें कभी भी अपनी जिंदगी में निराश नहीं होना चाहिए और अपनी मंजिल को पाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। कमला महाजनी ने सभी महिलाओं से अनुरोध किया कि हमे अपने भोजन में मोटे अनाजों का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए। अध्यक्ष श्वेता भंडारी ने बताया कि इस सेलिब्रेशन में जेसीआई बूंदी ऊर्जा मे जुड़ने वाले सभी नए सदस्यों का स्वागत किया गया।

इंटरनेशनल वूमंस डे पर किया महिलाओं को सम्मानित Women honored on International Women’s Day

शिक्षिकाओं को सम्मानित कर मनाया महिला दिवस

बालिका शिक्षा कार्यक्रम खटकड़ बूंदी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन

ग्राम राज्य विकास एवम् प्रशिक्षण संस्थान द्वारा खटकड़ में संचालित बालिका शिक्षा कार्यक्रम की सभी शिक्षिकाओं को सम्मानित कर महिला दिवस मनाया गया। सस्था निदेशक छैल बिहारी ने सभी शिक्षिकाओं को दुपट्टा प्रदान कर सम्मानित किया और महिला सशक्तिकरण को लेकर शिक्षिकाओं से चर्चा की। इस आयोजन में बालिका शिक्षा कार्यक्रम के प्रोजेक्ट इंचार्ज राजकुमार, सुपर वाईजर रमेश कुमार रावल सहित ग्रामीण मौजूद रहे।