राजस्थान

राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना लागू

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजस्थान में राजस्थान स्टेट सीड्स कार्पोरेशन लिमिटेड़ द्वारा रबी 2022-23 में राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना लागू की गई है। हर जिले में 51 उपहार बांटे जाएंगे। उपनिदेषक कृषि विस्तार रतनलाल मीणा ने बताया कि प्रत्येक जिले में लॉटरी से बंपर पुरस्कार 1 ट्रेक्टर, 20 बेटरी ऑपरेटेड स्प्रेयर मशीन, 30 टार्च दिए जाएंगे। योजना में बीज के प्रत्येक बैग में योजना का कूपन व केरी ओवर बीज के साथ अलग से कूपन दिया गया है। कोटा एवं बून्दी जिले के कृषकों को भी कूपन पर बिल की सूचना कृषि अधिकारियों, कृषि पर्यवेक्षक की अभिशंषा के बाद वांछित सूचनाएं भरकर बीज विक्रेता संस्था, डीलर्स एवं राजसीड्स कार्यालय कोटा में रखे सीलबंद बॉक्स में 31 दिसम्बर 2022 तक डालना होगा। योजना निशुल्क बीज पर लागू नहीं है।