ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

हमारी जमीन पर हो हमारा अधिकार यही है जीवन का आधार-रनसिंह भाई

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- अति पिछडी सहरिया जनजाति के जीवन में परिवर्तन के लिए एकता परिषद वर्षों से प्रयास रत है। उसके सहयोग से न केवल बडी संख्या में भूमि हीन सहरिया को कृषि भूमि के पट्टे मिले हैं साथ ही जिन जमीनों पर दबंगों ने कब्जे किये हुए थे उनसे जमीन छुडा कर भूमि स्वामी सहरिया को कब्जे दिलाये गये हैं जिनपर खेती कर वे अपना जीवन यापन कर रहे हैं तथा उन्हें रोजगार हेतु पलायन नहीं करना पड़ता हैं।शेष बचे दबंगों से पीड़ित सहरिया अपनी जमीनों के कागज लेकर एकता परिषद के कार्यालय में जमा करें साथ ही जो लोग वन विभाग की भूमि पर खेती कर रहे हैं वे भी अपना आवेदन प्रस्तुत करें। उक्त उद्गार एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रनसिंह परमार ने ग्राम वर्धा में आयोजित 45 ग्रामों के सहरिया मुखियाओं की पंचायत में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि संविधान ने हमें रोजगार का अधिकार प्रदान किया है यदि सबके पास खेती के लिए जमीन होगी तो उन्हें पलायन की जरूरत नहीं होगी
महात्मा गांधी सेवा आश्रम के प्रबंधक जयसिंह जादौन ने कहा कि भारतीय संविधान वंचितों को अपने हक अधिकारों को प्राप्त करने के लिए अधिकार देता है तथा सही रास्ता भी बताता है हम शांतिपूर्वक तरीके से अपनी समस्याओं का समाधान गांधी के रास्ते पर चलकर कर सकते हैं इस हेतु महात्मा गांधी ने बहुत सारे रास्ते हमें बताये है हमे संविधान को घर घर पहुँचना होगा
एकता परिषद के जिला अध्यक्ष गंगा राम आदिवासी ने कहा कि पिछले चुनाव में राजनीतिक रूप से सहरिया समाज ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था जिसके कारण हमारा एक प्रतिनिधि विधानसभा में पहुंचा था 9पर इस बार चुनाव में संगठन की कमी से किसी भी राजनीतिक दल ने समाज को नहीं पूछा समाज की और से मुकेश मल्होत्रा निर्दलीय चुनाब में खड़ा हुआ पर हमने देखा कि एक समाज के बल पर चुनाव जीतना कठिन है। यदि हमें राजनीतिक रूप से सशक्त होना है तो हमें एकता में रहना होगा
84 पंचायत के अध्यक्ष रामनाथ चौहान ने कहा कि समाज को शिक्षा पर ध्यान देना होगा इसके बिना समाज का विकास संभव नहीं है
समाज सेवी कैलाश पाराशर ने कहा कि सहरिया के लिए नशा एक अभिशाप है जिसके कारण सहरिया विशेष कर युवा पतन का शिकार हो रहा है
लखु सरपंच लहरोनी ने कहा कि एकता के साथ काम करे तो वर्तमान प्रसाशन की मदद से बहुत कार्य किया जा सकता है
श्री किसन हीरापुर, रामजी लाल पटेल सिलपुरी,सोराम रीछी,रामचरण कराहल खेमराज आदिवासी राडेप लखुआदिवासी लहरोनी रामचरण गोरस रामकुमार बागलदा रामदयाल आदिवासी प्रताप आदिवासी श्यामलाल आदिवासी अजय आदिवासी आदि अनेक सहरिया मुखियाओं ने कई ज्वलंत मुद्दे पंचायत में उठाए
पंचायत में निर्णय लिया गया कि श्योपुर जिला मुख्यालय पर शीघ्र एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा जिसके माध्यम से सहरिया समाज की समस्याओं को प्रशासन के सामने रखा जायेगा इसी क्रम में 26 दिसंबर को टर्रा कोल्हू वाले सहराने मे सहरिया पंचायत का आयोजन रखा गया है
रैली व अन्य बड़े आयोजन के लिए फंड हेतु पंचायत में निर्णय लिया गया कि कराहल ब्लाक की प्रत्येक पंचायत के सरपंच एक हजार रूपये दें अन्य व्यक्ति भी इसमें सहयोग कर सकता है
कार्यक्रम के अंत में वर्धा बुजुर्ग के प्रधान ब सुरज्या नेता ने सभी का आभार व्यक्त किया