राजस्थान

महंगाई राहत कैंप में पंजीयन कराके गारंटी कार्ड पाकर ग्रामीण हुए लाभान्वित Villagers benefited by getting a guarantee card by registering in inflation relief camp  

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>बूंदी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भैरूपुरा ओझा में राजस्थान सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांव के संग अभियान 2023 में पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा, राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के सदस्य भरत शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रदेश सत्येश शर्मा ने शिविर स्थल पर पहुंचकर शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ पाकर आमजन काफी उत्साहित है और हर वर्ग मुख्यमंत्री की सराहना कर रहा है। इन्होंने सरकार की योजनाओं के लाभार्थियो को गारंटी कार्ड वितरण किए।

उपखंड अधिकारी ने की जनसुनवाई

बूंदी उपखंड अधिकारी सोहनलाल ने महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांव के संग अभियान 2023 में आए हुए लोगों की जनसुनवाई की और मौके पर ही उनका निस्तारण भी करवाया। शिविर में 23 विभागों के कर्मचारी, आधिकारी उपस्थित थे, जो शिविर में आने वाले लोगों की समस्याओं का निराकरण करने एवम् पंजीयन करवाने में मदद कर रहे थे।

महंगाई राहत कैंप में पंजीयन कराके गारंटी कार्ड पाकर ग्रामीण हुए लाभान्वित Villagers benefited by getting a guarantee card by registering in inflation relief camp

 सरकार की योजनाओं का लाभ पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिले

इस महंगाई से राहत पाने के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई गई राहत योजनाओं के गारंटी कार्ड पाकर आमजन व महिलाएं हुई गदगद और हंसते मुस्कुराते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और जरूरतमंद व महंगाई की मार झेल रहे गरीब व्यक्ति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व धन्यवाद व्यक्त करते नजर आए।