राजस्थान

दानवीर महर्षि दधीचि की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आज Statue of Danveer Maharishi Dadhichi Pran Pratishtha today

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> विश्व कल्याण हेतु अपना देह दान करने वाले महर्षि दधीचि के नवनिर्मित मंदिर में विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर धार्मिक आयोजन बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहे। बुधवार का यज्ञाचार्य प्रमोद शास्त्री के निर्देशानुसार प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य जजमान रोहित दाधीच महर्षि दधीचि की मूर्ति का जलाभिषेक किया गया। वहीं यज्ञ शाला में आयेजित पंच कुंडीय महायज्ञ में विश्व कल्याणार्थ जजमानों ने सपत्नीक आहुतियां प्रदान की। भीषण गर्मी को देखते हुए महिला मंडल द्वारा पक्षियें के लिए परिण्ड़ें भी बांधे गए। समाज के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार दाधीच व सचिव राजेश दाधीच ने बताया कि जयपुर रोड पर स्थित दधिमती माता मंदिर के समीप ही महर्षि दधीचि का नवनिर्मित मन्दिर में गुरूवार को महर्षि दधीचि की प्रतिमा की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस भव्य और अद्वितीय आयेजन में बूंदी सहित राज्य के विभिन्न जिलों के समाज बंधु शामिल होंगे।

दानवीर महर्षि दधीचि की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आज Statue of Danveer Maharishi Dadhichi Pran Pratishtha today

एक शाम महर्षि के नाम पर काव्य पाठ आयेजित

बुधवार सायं कार्यक्रम स्थल पर एक शाम महर्षि के नाम पर काव्य पाठ का आयोजन लोक सभा अध्यक्ष  के विशेषाधिकार राजीव दत्ता के मुख्यातिथ्य में किया गया। काव्य पाठ के विशिष्ट अतिथि रामेश्वर दाधीच पूर्व महापौर जयपुर नगर निगम रहे। इस मौके पर राष्ट्रीय कवि विश्वामित्र दाधीच, बुद्धि प्रकाश दाधीच, सत्यनारायण दाधीच, विष्णु विश्वास, संजीव सजल, भवानंद आचार्य, देशबंधु दाधीच ने काव्य पाठ किया। मीडिया प्रभारी अनंत दाधीच क्षारबाग व दीपक दाधीच ने बताया कि राष्ट्रीय कवियों का दाधीच समाज जिला बूंदी जिला अध्यक्ष अशोक दाधीच लक्ष्मीपुरा व कार्यकारिणी द्वारा माला पहनाकर व साफा बंधवा कर स्वागत किया गया। मंच का संचालन राजकुमार दाधीच द्वारा किया गया। इस अवसर पर दाधीच समाज के जिला सचिव राजेश दाधीच, कोषाध्यक्ष शिव चंद दाधीच, घनश्याम दाधीच, सर्व ब्राह्मण समाज जिला अध्यक्ष मिथिलेश दाधीच, उपाध्यक्ष दिनेश दाधीच, पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश दाधीच, चंद्र प्रकाश दाधीच, रामचरण दाधीच, महेश दाधीच पूर्व जिला अध्यक्ष, विजय व्यास, शुभांग दौराश्री, सत्यनारायण दाधीच आलोद, यज्ञ प्रभारी महेश दाधीच, दाधीच समाज महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष किरण दाधीच, सुलोचना दाधीच अरुंधति दाधीच ,स्वाति दाधीच, अर्चना दाधीच, सहित कई समाज के महिला पुरुष मौजूद रहे।