खबरदतियामध्य प्रदेश

16 दिसम्बर से विकसित भारत संकल्प यात्रा, कलेक्टर ने जन प्रतिनिधियों के साथ ली बैठक

केन्द्र सरकार की योजनाओं के मिले लाभ से हितग्राहियों के जीवन में आएगा बदलाव – कलेक्टर श्री माकिन

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>  प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत् केन्द्र सरकार की ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संचालित जन कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्यन एवं योजनाओं के मिले लाभ से उनके जीवन में आये आर्थिक एवं सामाजिक परिवर्तन की जानकारी लेने हेतु 16 दिसम्बर से 26 जनवरी 2024 तक विशेष अभियान संचालित किया जायेगा। इसके लिए जिले में केन्द्र सरकार से आए विशेष तीन प्रचार-रथ एक दिन में दो ग्राम पंचायतों में पहुंचकर योजनाओं की जानकारी भी लेंगे। यह यात्रा प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक आयोजित होगी।
कलेक्टर संदीप माकिन ने उक्ताशय की जानकारी आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित जन प्रतिनिधियों की बैठक में दी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी, नगर पालिका दतिया अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रशांत ढेंगुला, बड़ौनी नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश अहिरवार, इन्दरगढ़ सांसद प्रतिनिधि गौरीशंकर मंडेलिया, इन्दरगढ़ नगर पंचायत के उपाध्यक्ष संजीव कुशवाहा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, अतिरिक्त मुख्य कार्य पालन अधिकारी धनंजय मिश्रा सहित जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री माकिन ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के दौरान भारत सरकार की ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित 20 एवं नगरीय क्षेत्रों में संचालित 17 जन कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के धरातल में क्रियान्यन इन योजनाओं के तहत् लाभान्वित हितग्राही उनके जीवन में आये सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन की जानकारी लेने के साथ-साथ योजनाओं के तहत् वंचित रहे पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कर योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाना है।
उन्होंने केन्द्र सरकार की मुख्य योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत् जिले में चार लाख 19 हजार आयुष्मान कार्ड के लक्ष्य के विपरीत तीन लाख 38 हजार से अधिक परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके है। शेष परिवारों के कार्ड बनाये जाना है। उन्होंने बताया कि उज्जवला योजना के तहत् भी 1 लाख 92 हजार गैस कनेक्शन प्रदाय किये जा चुके है। शेष पात्र हितग्राहियों को इन योजनाओं का लाभ दिलाना है। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत् जिले के 609 गांवों में से 219 गांवों में नलजल योजनाओं का कार्य पूर्ण कर 1 लाख 6 हजार परिवारों को नलों के माध्यम से घरों से शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा जा रहा है। शेष गांवो में 31 मार्च तक कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान आयुष्मान योजना, पीएम गरीब कल्याण योजना, उज्जवला योजना एवं स्वामित्र योजना में शत प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर ने बताय कि अभियान के दौरान स्वास्थ्य एवं जांच परीक्षण शिविर, पशु उपचार एवं टीकारण शिविर आयोजित करने के साथ कृषकों के खेतों की मिट्टी का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। इसके साथ ही बैंकर्स के माध्यम से जनधन योजना, जीवन ज्योति, अटल योजना के तहत् भी हितग्राहियांे को लाभान्वित किया जायेगा।
अभियान के दौरान इन योजनाओं की ली जायेगी जानकारी
अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में संचालित जिन योजनाओं की जानकारी ली जायेगी उनमें आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीवकिा मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट र्काउ, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल – जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, नैने उर्वरक का उपोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र शामिल है।
इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्आर्टअप इंडिया स्टैडअप इंडिया, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), उजाला योजना, अमृत योजना, पीएम जन औषधी परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजीटल भुगतान अद्यौसंरचना, खेलों इंडिया, आरसीएस उड़ान, वंदे भारत ट्रेने और अमृत भारत स्टेशन योजना शामिल है।