राजस्थान

सीनियर ओपन परीक्षा में वेदप्रकाश मीणा तथा साबिर हुसैन का एकलव्य पुरस्कार हेतु हुआ चयन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल द्वारा आयोजित सीनियर सैकंडरी परीक्षा 2022 में जिले से अव्वल रहें वेद प्रकाश मीणा व द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता साबिर हुसैन का चयन राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन हेतु दिए जाने वाले एकलव्य पुरस्कार हेतु किया गया है। वंचित व लक्षित वर्ग के शैक्षणिक उन्नयन अभियान से जुड़े मोटिवेटर सर्वेश तिवारी ने बताया कि जिलास्तर पर देई से अनुसूचित जनजाति के छात्र वेदप्रकाश पुत्र मुकेश कुमार मीणा ने कठोर मेहनत कर 70 प्रतिशत अंक के साथ विज्ञान वर्ग से सीनियर परीक्षा में जिलास्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मूलतः दौसा निवासी वेद प्रकाश प्रशासनिक सेवा में जाने का इच्छुक है। वह वर्तमान में जयपुर में रहकर आरएएस फाउंडेशन की तैयारी कर रहा है। वहीं जिले में द्वितीय स्थान पर रहें साबिर हुसैन पुत्र अली मोहम्मद अल्पसंख्यक वर्ग से है तथा केशवराय पाटन में ही वेल्डिंग कार्य करते हुए उन्होंने पढ़ाई की। वह इस उपलब्धि से बेहद उत्साहित है, उसने वहीं से सीनियर परीक्षा में शामिल होकर 68 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यह उपलब्धि अर्जित की। राज्य सरकार द्वारा एकलव्य पुरस्कार के रूप में जिलास्तर पर प्रथम रहने वाले मीणा को ग्यारह हजार तथा द्वितीय साबिरल को पांच हजार एक सौ रुपये का नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। तिवारी ने दोनों पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई देते हुए बताया कि किसी भी कारण से सीनियर व सैकंडरी की शिक्षा से वंचित इच्छुक महिला पुरुष राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड परीक्षा के माध्यम से पुनः ओपन माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर सकते है।