राजस्थान

सेल्फी लेकर ‘दिखाई मैं सतर्क हूं’ की प्रतिबद्धता

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान के अंतर्गत सोमवार को सेल्फी लेकर ‘मैं सतर्क हूं’ की प्रतिबद्धता दर्शाने के नाम रहा।
सुबह जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने इस अभियान की शुरुआत कर संदेश दिया की हर एक को सतर्क रहते हुए कोरोना से मुकाबला करना है। तभी हम उसे जीत पाएंगे। इसके साथ ही सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों, चिकित्सकों एवं आमजन के बीच सेल्फी लेकर ‘मैं सतर्क हूं’ हैशटेग के साथ सोशल मीडिया पर अपने फोटो शेयर करने का उत्साह बन पड़ा। सभी ओर से इस गतिविधि में अच्छी भागीदारी नजर आई।
आज लेंगे घर-घर शपथ
कोविड-19 जागरूकता के अंतर्गत 30 जून का दिन घर-घर में शपथ के लिए निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर परिवार के साथ मास्क लगाकर शपथ ली जाएगी। जिसमें कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने स्वयं जागरूक रहने और अन्य को भी जागरूक करने का संकल्प व्यक्त किया जाएगा।