ताजातरीनराजस्थानशिक्षा

श्री राम के जीवन से जुड़े हुए विविध पक्षों को उकेरा चित्रों में

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  राजकीय महाविद्यालय में राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव के दौरान प्राचार्य डॉ. अनीता यादव की अध्यक्षता में ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय के 18 प्रतिभागियों ने श्री राम और उनके जीवन से जुड़े हुए विविध पक्षों को चित्रों के माध्यम से साकार किया। प्रतियोगिता मुख्य विषय श्री राम प्राण प्रतिष्ठा पूजन, मां सीता द्वारा पौधों को सिंचना, राम का धनुष तोड़ना, राम लक्ष्मण और सीता का वन भ्रमण, हनुमान और वानर सेना द्वारा राम सेतु पुल बनाना आदि रहे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी के द्वारा महाविद्यालय में पौधारोपण करने के साथ ही विद्यार्थियों ने उन पौधों के संरक्षण तथा पालन पोषण का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. निधि खिंदुका जैन ने बताया कि उक्त सप्ताह का आयोजन आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा एवं राजस्थान सरकार, जयपुर के निर्देशानुसार किया गया। दोनों प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्यालय स्तर पर गठित कमेटी के निर्णयानुसार पारितोषिक प्रदान किया जाएगा।
इसी प्रकार राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तद्भावधान में दो दिवसीय राम अंतरिक्ष वेधशाला उत्सव का आयोजन प्राचार्य डॉक्टर संदीप यादव की अध्यक्षता हुआ। गर्ल्स कॉलेज में शुक्रवार को वेशभूषा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आकर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय श्री राम प्राण प्रतिष्ठा पूजन, मां सीता द्वारा पौधों को सींचना, राम द्वारा धनुष को तोड़ना, राम लक्ष्मण और सीता द्वारा वन भ्रमण, हनुमान और वानर सेना द्वारा रामसेतु बनाना आदि रहे। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. मनीलता पचनौत द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।