ताजातरीनराजस्थानस्वास्थ्य

औचक  निरीक्षण  में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों को किया क्रॉस चेक

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>सीएमएचओ डॉ. ओ पी सामर ने सीएचसी नमाना का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ ने विभाग द्वारा चलाये जा रहे स्वास्थ्य दल-आपके द्वार के दूसरे चरण के तहत मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु एंटीलार्बल गतिविधियों एवं सर्वे कार्यों को क्रॉस चेक किया। इस दौरान एएनएम एवं आशाओं के द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों की जांच करते हुए अस्पताल में उपस्थित लोगों को मौसमी बीमारियों से बचाव रखने की जानकारी दी और कूलर, फ्रिज, गमलों की जांच करने और नियमित रूप से उनका पानी बदलने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान कुछ कार्मिक बिना यूनिफार्म आईडी के मिले, जिन्हें डॉ. सामर ने उन्हें नियमित यूनिफार्म और आईडी में आने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ पी सामर ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य दल आपके द्वार का दूसरा चरण आयोजित किया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की क्रॉस चेक करने के लिए औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत विभाग में कार्यरत आशा, एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर मच्छरों से निजात पाने के उपायों के साथ ही मौसमी बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए आमजन को जागरूक कर रही है।